Loading...

अध्यक्ष का प्रोफाइल

श्री आर.के.अग्रवाल

अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक वाप्‍कोस एवं एनपीसीसी

54 वर्षीय श्री रजनी कांत अग्रवाल 4 अक्‍टूबर, 2021 से हमारी कंपनी के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक हैं। वह हमारी कंपनी से 28 जून, 1991 से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बिट्स पिलानी, राजस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक और आईआईटी दिल्ली से जल संसाधन इंजीनियरिंग में स्‍नातकोत्‍तर डिग्री प्राप्त की है। उन्‍होंने सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय (पहले सिक्किम मणिपाल स्वास्थ्य, चिकित्सा और प्रौद्योगिकी विज्ञान विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता था) से बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन में मास्टर डिग्री भी प्राप्‍त की है। उन्‍हें भारत और विदेशों में जल संसाधन, विद्युत और अवस्‍थापना विकास परियोजनाओं की योजना, रूपरेखा और कार्यान्वयन के क्षेत्र में बत्तीस (33) से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्‍हें परियोजना नियोजन, संविदा प्रबंधन, निर्माण पर्यवेक्षण और परियोजना कार्यान्वयन का व्‍यापक अनुभव और विशेषज्ञता हासिल है और वे हमारी कंपनी की व्यवसाय विकास संबंधी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल हैं। वे हमारी सहायक कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) और निदेशक (इंजीनियरिंग) (अतिरिक्त प्रभार) हैं और जीपीसीएल कंसल्टिंग सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक भी हैं।